जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जनपद में हुआ नशा मुक्त भांग की खेती को लेकर सम्मेलन, जानें किसानों को दी गईं कौन सी जानकारियां

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। खेतीखान के स्वतंत्रता सेनानी पार्क में शनिवार को हैंप मित्र किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त भांग की खेती और उसकी लाइसेंस प्रक्रिया पर चर्चा करने के साथ ही कृषकों को इस संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही इस कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।

Ad

सम्मेलन का आयोजन हिमालयन मॉन्क फाउंडेशन नोएडा, बैंगलोर से नम्रता हेमको और बाटुली ​एफपीओ पाटी की ओर से किया गया। सम्मेलन में लाइसेंस के साथ नशा मुक्त भांग की खेती पर चर्चा करने के साथ ही किसानों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। उनके समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के अधिकारी सोमनाथ गर्ग रहे। सम्मेलन में हिमालयन मोंक फाउंडेशन से सतीश पांडेय और बिमल पंत, नम्रता हेमको से हर्षवर्धन रेड्डी, और बाटुली ​​एफपीओ से श्री नरेंद्र महरा, जय शर्मा व अन्य मौजूद रहे। सम्मेलन में तमाम किसानों ने विचार व्यक्त किए।
हिमालयन मोंक फाउंडेशन के विमल पंत ने नशा मुक्त भांग की खेती और उसके विभिन्न उद्योगों में उसके उपयोग के संबंध में जानकारी दी। जय शर्मा ने इसके गैर-मादक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त भांग की खेती के लाभों और प्रयोग के संबंध में जानकारी दी। हर्षवर्धन रेड्डी ने उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने वाली नवीनतम तकनीकों और नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए भांग की खेती के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। बाटुली ​​एफपीओ का प्रतिनिधित्व करते हुए नरेंद्र माहरा ने किसानों की आय बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न रणनीतियों और पहलों के बारे में मूल्यवान ज्ञान साझा किया, जो किसानों को अपनी आजीविका में सुधार करने और कृषि पद्धतियों को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। सचिव बाटुली एफपीओ महेश राम ने बाटुली द्वारा किसानों के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। बताया कि बाटुली का उद्देश्य किसानों को उनकी उत्पादकता बढ़ाने और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए ज्ञान और संसाधनों के साथ सशक्त बनाना है। इस मौके पर समाजसेवी गोपाल मनराल, मुकेशराज सिंह देउपा समेत जनपद के तमाम किसान उपस्थित रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड