जनपद चम्पावतटनकपुरराजनीति

टनकपुर # जल भराव की समस्या को लेकर कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में जलभराव से उत्पन्न गंभीर स्थिति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है। उन्होंने जल भराव की स्थिति से निपटने में नाकाम रहने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन टैक्सी स्टैंड चौराहे पर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि साढ़े चार साल में भी जलभराव की समस्या का निराकरण न कर पाना भाजपा सरकार का नकारापन है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आपदा प्रबंधन के नाम पर मीटिंग मीटिंग खेल रहे हैं। डबल इंजन की सरकार को चाहिए था कि एनएचआई रोड के दोनों तरफ जगबुड़ा पुल तक नाली नाली निर्माण किया जाए। जिससे जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो सके। पुतला दहन करने वालों में नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, शंकर पाल, भैरव दत्त जोशी, अशोक मुरारी, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल, हरीश कांडपाल, सतीश पांडे, बसंत राय, इंद्रदेव विश्वकर्मा, नीरज मिश्रा, आसिफ खान, सूरज बोहरा, नंदू सक्सेना, रूपेश कुमार,नरेश सहकारी, संजय मिश्रा, चंदन बिष्ट, नवीन पांडे, अमित खन्ना, रमेश निषाद, शाहवेज हुसैन, राम अवतार, मोहम्मद दानिश, मुकेश राय, विक्रम सिंह महर, सौरभ गिरी आदि शामिल रहे।

Ad