कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया


टनकपुर। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी ने कोरोना काल में लोगों की बेहतर सेवा करने के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में कार्य कर रहे समस्त स्टाफ नर्स, समस्त वार्ड आया, समस्त वार्ड बॉय, स्वच्छकों, टेक्नीशियन स्टाफ, वैक्सीन स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया। चौधरी ने कहा कि इस समय यह लोग असली कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे हैं। यह लो पूरी इमानदारी से हर मरीज का देखभाल कर रहे हैं। सम्मान समारोह कार्यक्रम में सीएमएस डॉ.एचएस हयांकी, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. उमर अंसारी, मोहन सिंह, नीरज मिश्रा, रूपेश कुमार, आदिल सिद्दीकी, रवि कुमार, आसिफ खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया था।

