जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: भाजपा जिला कार्यालय में हुआ भाजयुमो की युवा चौपाल का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो की युवा चौपाल की जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह गांव-गांव जाकर चौपाल का आयोजन कर लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं चर्चा करें। जिससे कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका लाभ मिल सके।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पाण्डेय ने जिला कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने युवा चौपाल के बारे में जानकारी देते हुए जिला व मंडल पदाधिकारियों से कहा कि वह गांव-गांव जाकर युवा चौपाल का आयोजन करें। भाजयुमो पदाधिकारियों से कहा कि वह विस्तारक के रूप में नगरीय व ग्रामीण परिवेश में होने वाले इस कार्यक्रम में युवा व लोगों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा करते हुए 2014 से पूर्व और उसके बाद के विकसित भारत की जानकारी ग्रामीणों को दें। भाजपा सरकार की बेहतर नीति, साफ नीयत और सुदृढ़ नेतृत्व के माध्यम से युवाओं को जागरूक करते हुए भाजपा से जोड़ेने को कहा। कार्यशाला का संचालन जिला मंत्री विकास गिरी ने किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ललित देउपा, जतिन देउपा, बालम बोहरा, अजय नरियाल, भुवन बिष्ट, विनोद बगौली, योगेश तिवारी, बलराज पाटनी, जिला उपाध्यक्ष कुमुद जोशी, प्रदीप रावत, जिला मंत्री दीवान सिंह, नीरज बोहरा, विवेक जोशी, जिला मीडिया प्रभारी अखिल प्रजापति सहित मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।