उत्तराखंड # आखिरकार कांग्रेस ने कर दिया प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का ऐलान, सीएम धामी को हराने का कापड़ी को मिला ईनाम
उत्तराखंड में कांग्रेस ने लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी खबर दी है। कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने करन माहरा को सौंप दी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को बनाया गया है। खटीमा सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को मात देने वाले भुवन कापड़ी को उप नेता विधानसभा बनाया गया है। रविवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

