पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट से कांग्रेस आलाकमान सतर्क, सभी बड़े नेता दिल्ली तलब


पूर्व सीएम हरीश रावत के नाराजगी भरे ट्वीट से कांग्रेस आलाकमान सतर्क हो गया है। आलाकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को दिल्ली बुला लिया है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को तमाम नेता दिल्ली में जुटेंगे और पार्टी आलाकमान से मिलेंगे मुलाकात राहुल गांधी से भी हो सकती है। हरीश रावत प्रदेश प्रभारी को लेकर खुलकर अपनी बात पार्टी आलाकमान के सामने रख सकते हैं। गौरतलब है कि हरीश रावत के पास प्रदेश प्रभारी को लेकर कई मुद्दे हैं। जिनको लेकर हरीश रावत सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। पार्टी भी जानती है कि उत्तराखंड में हरीश रावत ही कांग्रेस के लिए जरूरी हैं। ऐसे में पार्टी आलाकमान हरीश रावत को नाराज नहीं करना चाहेगा। वैसे भी हरीश रावत को अमरिंदर समझने की भूल कांग्रेस नहीं करेगी। क्योंकि अमरिंदर के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी और हरीश रावत विपक्ष में रहकर संघर्ष कर रहे थे। उनके पक्ष में माहौल बन रहा है। ऐसे में इस माहौल को कांग्रेस खराब नहीं करना चाहेगी।

