उत्तराखण्डराजनीति

रामनगर के कांग्रेसी नेता भी कह रहे हैं उनके यहां से लड़ें हरीश रावत

ख़बर शेयर करें -
रामनगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव लड़ाने की मांग प्रेस वार्ता करते हुए तीनों दावेद?

रामनगर। कांग्रेस के टिकट के तीन दावेदारों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से रामनगर से चुनाव लड़ने की मांग करते हुए निमंत्रण दिया है। मांग पत्र की एक प्रति कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजी है। बता दें कि इससे पहले डीडीहाट सीट और चम्पावत सीट से यह मांग उठ चुकी है। रामनगर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री पुष्कर दुर्गापाल और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत के चुनाव लड़ने पर अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की। बाकायदा इसका एक प्रस्ताव बनाकर पार्टी आलाकमान को भेजा गया है। इन तीनों नेताओं ने पुष्कर दुर्गापाल के कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि रामनगर के विकास के लिए जनता उन्हें यहां से विधायक देखना चाहती है, जिससे वह मुख्यमंत्री बनकर रामनगर का चहुंमुखी विकास कर सकें। दूसरी ओर पुष्कर दुर्गापाल ने कहा कि पूर्व सीएम रावत रामनगर से ही पढ़े और बढ़े हैं। आशा बिष्ट ने बताया कि सभी एक स्वर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।

चौथे दावेदार को टिकट मिलता है, तो उन्हें भी लड़ाएंगे
रामनगर से रणजीत रावत, संजय नेगी, पुष्कर दुर्गापाल, आशा बिष्ट चार दावेदार हैं। तीनों दावेदारों ने बताया कि यदि पार्टी रणजीत रावत को टिकट देती है तो सभी एकजुट होकर उन्हें चुनाव लड़ाएंगे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड