टनकपुर व बनबसा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सरकार का पुतला फूंका
अंकिता भंडारी प्रकरण में निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी हुए मुखर
टनकपुर/चम्पावत। अंकिता भंडारी प्रकरण में निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने टनकपुर के तुलसी राम चौक और बनबसा के पाटनी तिराहे पर उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित नहीं की जा रही है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच अत्यंत आवश्यक है, और जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान चम्पावत कांग्रेस जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल, कांग्रेस प्रदेश सचिव विमला सजवान, डॉ. विनोद जोशी, दीपक बेलवाल, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कोहली, अब्दुल नाजिम, बिलाल भाई, फैसल सिद्दीकी, इरशाद अरमान, साहिल हुसैन, महफूज, सैफर, दिवाकर चंद, अनिल चन्द, विजेंद्र कुमार सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।


