चम्पावत में विभिन्न मांगों को लेकर काग्रेसियों व व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन


चम्पावत। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेस अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ की नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष पूरन कठायत के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में जिला अस्पातल के लिए वित्तीय स्वीकृति देने, चिकित्सकों और नर्सिग स्टाफ की तैनाती किए जाने की मांग उठाई गई है। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, महामंत्री विकास शाह, उमेश खर्कवाल, हरीश चौधरी, सभासद रोहित बिष्ट, मयूख चौधरी, नाथ सिंह नेगी, धीरज सिंह आदि मौजूद रहे। प्रातीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में व्यापारियों आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने व्यापारियों के हित में कोराना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन समय रहते कम से कम दो दिन पूर्व जारी करने, जीएसटी एवं इनकम टैक्स फाइल करने की तिथि बढ़ाने, व्यापार से संबधित ऋण एवं लिमिट का ब्याज माफ करने, बिजली, पानी, नगर पालिका के समस्त मूल्य एंव करों में छूट देने आदि मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, नगर अध्यक्ष विजय चौधरी विक्की, जगजीत सिंह, सतीश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।


