सांसद निशंक की गुमशुदगी दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी, भाजपाई हुए भड़के, कहा- ओच्छी राजनीति कर रही कांग्रेस
ऋषिकेश। कांग्रेसियों की ओर से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की गुमशुदगी दर्ज कराने को भाजपाइयों ने निंदनीय बताया है। कहा कि बार.बार जनता के नकारने से हताश कांग्रेस इस तरह की ओच्छी राजनीति कर रही है। रविवार को व्यापार सभा भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में मेयर अनिता ममगाईं और भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि कूड़े के प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की गुमशुदगी दर्ज कराने शनिवार को ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे थे। इसकी भाजपा घोर निंदा करती है। मेयर ने कहा कि सांसद निशंकने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोनाकाल के दौरान राजकीय चिकित्सालय को 62 लाख के उपकरणों के साथ कोरोना किट और राशन वितरण किया था। यही नहीं जल योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये की बहुआयामी योजनाए हरिपुरकला क्षेत्र में अंडर बाईपास सहित क्षेत्र में कई सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति सांसद ने दिलायी।
जिला पंचायत सदस्य और भाजपा कार्यालय प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि सांसद पोखरियाल लगातार ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहकर लोगों की समस्याओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर ऋषिकेश के हित के लिए कार्य करते रहते हैं। कुछ दिन पहले सांसद ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए थे। उनकी सक्रियता लगातार क्षेत्र में बनी रहती है। कांग्रेस हताश होकर इस तरह की ओच्छी राजनीति कर रही है, जो निंदनीय है। मौके पर भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, पूर्व मंडलाध्यक्ष चेतन शर्मा, रेलवे बोर्ड सदस्य नेहा नेगी, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, विवेक गोस्वामी, राजेश गौतम, रोमा सहगल, भावना गौड़ आदि मौजूद रहे।