चम्पावत : मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में उपवास पर बैठे कांग्रेसी
चम्पावत। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा यानी कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदलकर वीबी जी रामजी (विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण) करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वे उपवास पर भी बैठे।

जिलाध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर उपवास धरना आयोजित किया। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर ग्रामीण रोजगार योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया। कहा कि यह बदलाव महात्मा गांधी की विरासत मिटाने और गरीबों के अधिकार छीनने की साजिश है। सभी ने पुरजोर तरीके से केंद्र सरकार से फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही राज्य स्तर पर ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान तेज करने का ऐलान किया। प्रदर्शन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष महर, प्रमोद बडेला, नीरज वर्मा, दिग्विजय कार्की, विमल पांडे, उमेश शर्मा, संजय कुमार, विपिन जोशी, अनिल कुमार, नीरज पांडे, मनोज पांडे, भुवन पांडे, हेम तिवारी, दीपक रैंशवाल, नीरज वर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।

