चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : एआरटीओ ऑफिस के समीप बनी अवैध दुकानों पर प्रशासन ने चलाई जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर के एआरटीओ ऑफिस के समीप अवैध दुकानों पर ‌एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत किरोड़ा नाले पर अवैध रूप से बनी पांच दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। वहीं एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मानसूनी बरसात में जल भराव की स्थिति से निजात दिलाए जाने के लिए किरोड़ा नाले के समीप बने अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। आज एआरटीओ ऑफिस के समीप नाले के किनारे सरकारी भूमि बने अवैध दुकानों को तोड़ा गया है। अतिक्रमण पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।