जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह जगह हुए गड्ढों को लेकर चम्पावत में कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए धरना प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं ने तीन घंटे तक एनएच में गड्ढों के ऊपर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक खर्कवाल ने कहा कि सीएम के उपचुनाव के ठीक एक माह पहले बना हॉटमिक्ट हाईवे लोगों के लिए जान का खतरा बन गया है। कहा कि सीएम की विधानसभा में अफसरों का जब ये हाल है तो पूरे प्रदेश की सड़कों की हालत क्या होगी, ये पूरी जनता जानती है। खर्कवाल ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली ये महत्वपूर्ण सड़क से आाए दिन अफसर और एनएच के अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। आरोप लगाया कि सीएम का कार्यक्रम चम्पावत में प्रस्तावित होता है तो रात में हाईवे के गड्ढे से पाटे जा रहे हैं। कहा कि एक सप्ताह में सरकार ने गड्ढे पाटने के निर्देश दिए, लेकिन सीएम की अफसर एक नहीं सुन रहे। पूर्व विधायक ने संबंधित विभाग से ठेकेदार पर भ्रष्टाचार और आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कहा कि जल्द हाईवे दुरुस्त नहीं किया गया तो कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाएगी। एनएच के ईई से मौके पर खर्कवाल ने फोन पर बात कर बदहाल हाईवे की जानकारी दी। धरना देने वालों में नीरज वर्मा, निर्मल तड़ागी, जगत सिंह महर, विपिन जोशी, दान सिंह बोहरा, शुभम तड़ागी, रमेश पालीवाल, कमल भंडारी, नाथ सिंह बोहरा, विमल पाण्डेय, अभिषेक गंगोला, मनीष महर, संदीप रावत, प्रताप महराना, राज गिरी, अंकित भट्ट आदि शामिल रहे।