उत्तराखण्डउधमसिंह नगरनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड : दबिश के दौरान घायल हुआ कांस्टेबल, अस्पताल में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम

ख़बर शेयर करें -

पुलिस लाइन से पहुंची गार्द ने उनके धनराज को अंतिम सलामी दी, इसके बाद किया गया अंतिम संस्कार

लक्सर/नानकमत्ता। दबिश के दौरान ट्रक के द्वारा पुलिस वाहन को मारी गई टक्कर गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कांस्टेबल की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। नानकमत्ता में तैनात कांस्टेबल धनराज का उनके पैतृक गांव लक्सर तहसील के रायसी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस लाइन से पहुंची गार्द ने उन्हें सलामी दी।

लक्सर के रायसी निवासी सतवीर सिंह के पुत्र धनराज सिंह वर्ष 2023 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह नानकमत्ता थाने में तैनात थे। गत 4 जुलाई को एक मामले में दबिश के दौरान ट्रक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल धनराज को रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।

धनराज का शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। परिवार के सबसे छोटे धनराज के पिता सतवीर सिंह, मां बबली देवी, भाई मोहित और बहन निधि का रो रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण भी गमगीन नजर आए। पुलिस लाइन से पहुंची गार्द द्वारा उनके शव को अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीओ नताशा सिंह, कोतवाल राजीव रौथाण सहित पुलिस अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।