चम्पावत : पीएमजीएसवाई के तहत हो रहा धौन दियूरी मोटर मार्ग का निर्माण, 1110.60 लाख की आएगी लागत, ग्रामीणों ने जताया सीएम का आभार
चम्पावत। आदर्श चम्पावत की उड़ान में पीएमजीएसवाई चम्पावत के अंतर्गत 1110.68 लाख की लागत से 14.104 किमी धौन से दियूरी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है। नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि आदर्श चम्पावत की परिकल्पना में मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में लगातार घोषणाएं की जा रही हैं और उनको तत्काल पूरा करने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मार्ग बनने से यहां की क्षेत्रीय जनता को आवागमन में सुविधा होगी।
इस अवसर पर धूरा मंडल अध्यक्ष भाजपा नवीन भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र की दर्जनों ग्राम सभा के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश महाराना, सुंदर सिंह बोहरा ने सड़क की स्वीकृति पर सभी क्षेत्र वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं मिष्ठान वितरण कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा दीपा जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता अंबादत्त फुलारा, ग्राम प्रधान बालम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश जोशी, पीताम्बर तिवारी सहित PMGSY के अधिकारीगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।