जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर-जौलजीबी रोड पर पहले पुल का निर्माण कार्य हुआ पूरा, दौड़ने लगे वाहन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नेपाल सीमा से लगे सीमांत क्षेत्र में निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी (टीजे) रोड के पहले पैकेज (ठुलीगाड़ से चूका तक) में लादीगाड़ नाले पर पुल निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस पुल से चौपहिया छोटे वाहन चलने लगे हैं, जबकि दो अन्य पुलों का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। निर्माणाधीन इस सड़क का पहला पैकेज ठुलीगाड़ से चूका तक 18.600 किमी लंबा है। इसमें लादीगाड़ में 24 मीटर लंबे पुल के अलावा भवानी नाले पर 90 मीटर और गौजी नाले में 24 मीटर लंबे पुल का निर्माण होना है। कार्यदायी संस्था परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) के जेई वीएस पोखरिया के मुताबिक सड़क के पहले पैकेज में किमी 13.500 पर लादीगाड़ नाले पर करीब 65 लाख रुपये की लागत से 24 मीटर लंबे पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। कुछ छोटे-छोटे काम और होने हैं। पुल से चौपहिया छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई है। उन्होंने बताया कि भवानी नाले पर करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से 90 मीटर लंबा लोहे का पुल और गौजी नाले पर करीब एक करोड़ की लागत से 24 मीटर लंबे आरसीसी पुल के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि चूका में सड़क के पहले और दूसरे पैकेज को जोड़ने के लिए लधिया नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है।

Ad
Ad Ad Ad