जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में तेजी से चल रहा मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण, 1.28 करोड़ रुपये हो चुके हैं अवमुक्त

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न घोषणाएं की हैं। जिन्हें धरातल पर लाए जाने एवं जनपद व क्षेत्रवासियों को उनका लाभ प्रदान किए जाने को लेकर विभिन्न विभागों के स्तर पर कार्यवाही प्रगति पर है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा नियमित रूप से मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा भी की जा रही है।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय में मुख्यमन्त्री घोषणा अंतर्गत भैरवा चौराहे के निकट एक मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके जोशी ने बताया कि 3 करोड़ 20 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि से बनने वाली इस मल्टीलेवल पार्किंग के लिए शासन से 01 करोड़ 28 लाख 16 हजार की धनराशि अवमुक्त हो गयी है। नगर पालिका क्षेत्र चम्पावत में लगातार छोटे वाहनों की संख्या में वृद्धि होने, कार पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध न होने, ट्रेफिक जाम की स्थिति लगातार बनी रहने तथा आमजन को असुविधा से बचने के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए राजस्व विभाग द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के अनुपालन में 7 नाली 4 मुठ्ठी भूमि कार पार्किंग के लिए वर्तमान में जिस स्थान में टैक्सी स्टैण्ड संचालित किया जा रहा है उसी के समीप पर भूमि का चयन कर मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड, चम्पावत को दी है। उन्होंने बताया कि मल्टीलेवल कार पार्किंग कुल 80 कारों की पार्किंग के लिए निर्मित की जा रहै है। जिसमें वर्तमान में नीव खुदान का कार्य करते हुए पिलर एवं कालम बीम का कार्य किया जा रहा है। कार्य को तेजी से किया जा रहा है, ताकि आमजन को लाभ मिल सके। कार पार्किंग का निर्माण कार्य सितंबर 2023 तक पूरा होना है।

Ad