जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट # नलों में दूषित पानी आने के विरोध में उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नगर के तल्ली चांदमारी क्षेत्र में लोगों के नलों से दूषित पानी आने लोग खासे गुस्से में हैं। परेशान हाल महिलाओं ने जल संस्थान पर उनकी अनदेखी का आरोप लगा प्रदर्शन किया। शीघ्र शुद्ध पेयजल उपलब्ध न कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को तल्ली चांदमारी क्षेेत्र के भ्रमण पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया को महिलाओं ने अपनी समस्याएं बताईं। महिलाओं का कहना था कि करीब सात महीने से उनके यहां नलों से गंदा पानी आ रहा है। नलों से आ रहा पानी पीना तो दूर कपड़े धोने या नहाने के काम का भी नहीं है। कई जल संस्थान और स्थानीय प्रशासन को इसकी शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह डीएम कार्यालय में धरना देने के साथ सांकेतिक रूप से पानी बिलों की होली जलाने को मजबूर होंगी। आक्रोशित महिलाओं ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन में हिमानी जोशी, कमला भट्ट, कविता मेहता, पूजा कलखुड़िया, बबीता तड़ागी आदि शामिल थीं। इधर जल संस्थान के एई पवन बिष्ट का कहना है कि चांदमारी के लिए कालापानी गधेरे से बनी योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। योजना के स्रोत के ऊपरी हिस्से में चल रहे निर्माण कार्यों की डाली गई मिट्टी थोड़ी सी बारिश में बहकर स्रोत में आ रही है। जिससे पानी गंदा हो जा रहा है। समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।