उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अधिवेशन को लेकर किया संपर्क

चम्पावत। बुधवार 5 जनवरी को शिक्षक भवन लोहाघाट में आयोजित होने वाले उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के द्विवार्षिक अधिवेशन को लेकर मुख्य संयोजक भूपेंद्र सिंह देव द्वारा संयोजक मंडल का गठन कर प्रत्येक विभाग में संपर्क किया गया। संयोजक मंडल में प्राथमिक शिक्षक संघ से राजकीय शिक्षक संघ से जगदीश सिंह अधिकारी, फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन सुरेंद्र सोन, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से जगदीश सिंह तड़ागी, फार्मासिस्ट एसोसिएशन से विष्णु गिरी गोस्वामी द्वारा कोषागार, उद्यान, कलेक्ट्रेट, ग्राम विकास, शिक्षा विभाग, वन विभाग, फॉरेस्ट गार्ड, वाहन चालक संघ आदि विभागों/संघों से संपर्क किया। मुख्य संयोजक भूपेंद्र देव ताऊ ने सभी विभागों के कार्मिकों एवं शिक्षकों से अधिवेशन में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया गया।
