चंपावतनवीनतम

दुष्कर्म के आरोपी बाराकोट ब्लॉक के संविदा कर्मी को मिली जमानत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म के आरोपी बाराकोट ब्लॉक कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी की जमानत को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

Ad

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले बाराकोट विकास खंंड कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी पंकज फर्त्याल पर क्षेत्र की एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगाते हुए लोहाघाट थाने में तहरीर दी थी।
मामले में लोहाघाट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह भेज दिया था। गुरुवार को जिला सत्र न्यायाधीश चम्पावत अनुज कुमार संगल की अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका सुनवाई की। आरोपी के अधिवक्ता यतीश जोशी ने तथ्यों व दलीलों को कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों की बहस सुनने, तथ्यों व पुलिस रिपोर्ट को देखने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी पंकज फर्त्याल को जमानत पर रिहा करने के निर्देश दिए हैं। एडवोकेट यतीश का कहना है उनके मुवक्किल को बेबुनियाद व झूठे आरोपों में फंसाया गया है। उन्होंने न्यायालय का आभार जताया। वहीं जमानत मिलने से आरोपी संविदा कर्मी व उसके परिजनों ने राहत की सांस ली

Ad