राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह
टनकपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर व्यवसाय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ट्रॉफी एवं ड्रिग्री प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। टनकपुर एवं खेतीखान संस्थान से आये 24 प्रशिक्षणार्थियों को यह सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि दीपक रजवार, विशिष्ट अतिथि कलावती कापड़ी, प्रधानाचार्य कविन्द्र सिंह कन्याल एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य कन्याल ने विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षण एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को आईटीआई पूर्ण कर अच्छी कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलावती कापड़ी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि दीपक सिंह रजवार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार मेलो व अप्रैन्टिशिप मेलों का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य तय करता है, उन्होंने युवा पीड़ी को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में अंत में प्रधानाचार्य कविन्द्र सिंह कन्याल ने सीएम प्रतिनिधि रजवार को प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित मांग पत्र सौंपा तथा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश चन्द्र जोशी, कार्यदेशक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विजय नेगी, कार्यदेशक शान्ति मेहरा, राजेन्द्र कौर, कमल सिंह, मंजू आर्या, शुभम कुमार भारती, आशीष कुमार, अजय सिंह रौतेला, पूजा राणा, ईशा थपलियाल, सुनील कुमार, दीपा खर्कवाल, प्रेम रावत, विनोद जोशी, उमेश गड़कोटी, मोहन जोशी, हरीश चन्द्र, नवल किशोर ओली, निर्मला नेगी, विनोद सिंह राणा, सुनील कुमार, रहेश बाबू, सौरभ गुप्ता, मान बहादुर पाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।