प्रशिक्षु उपनिरीक्षक (दूरसंचार) की हुई दिक्षांत परेड, डीजीपी अशोक कुमार ने ली परेड की सलामी
देहरादून। मंगलवार को पुलिस संचार प्रशिक्षण केन्द्र सोंधोवाली धोरण में 23 (15 पुरूष एवं 08 महिला) प्रशिक्षु उपनिरीक्षक (पुलिस दूरसंचार) के 12 माह के आधारभूत प्रशिक्षण के पश्चात दिक्षांत परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार दीक्षान्त परेड का मान-प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। डीजीपी अशोक कुमार ने प्रशिक्षण में सर्वांग सर्वाेत्तम आने पर निशा, अन्तः कक्ष में प्रथम स्थान आने पर सुनीति पोखरियाल एवं बाहय कक्ष में प्रथम आने पर नवीन नेगी को सम्मानित किया गया।
इस प्रशिक्षण में अन्तः कक्ष और बाह्य कक्ष में नियुक्त समस्त प्रशिक्षकों द्वारा निष्ठा, दृढ इच्छाशक्ति एवं लगन से प्रदान किया गया। प्रशिक्षुओं को रेडियो परिचालन से सम्बन्धित विभिन्न आन्तरिक विषयों का गहन अध्ययन कराया गया, इसके अतिरिक्त ड्रोन तकनीकी, कन्ट्रोल रूम, पोलनेट की कार्य प्रणाली, आईटीडीए देहरादून में स्थित कमाण्ड एंव कन्ट्रोल से सम्बन्धित कार्य प्रणाली, सीसीटीवी, डायल-112, सोशल मीडिया, फोरेन्सिक, आप्टीकल फाईबर, पीपीडीआर, वीडियो सर्विलान्स, कम्प्यूटर नेटवर्किग की कार्य प्रणाली का सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान कराया गया है।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार ने प्रशिक्षण के उपरांत पास आउट होने वाले सभी उपनिरीक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य पुलिस को प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन के अनुसार स्मार्ट व आधुनिक तकनीक में अव्वल रहने की आवश्यकता है। एक केस को सुलझाने के लिये हजारों सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ता है। तकनीक के इस दौर में पुलिस को अपराधियों से एक कदम आगे रहकर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये नई तकनीक का ज्ञान होना आवश्यक है। पुलिस संचार विभाग से पास हो रहे प्रशिक्षुओं का उपयोग साईबर सैल व ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में किया जाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक फायर अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार विमला गुंज्याल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।