उत्तराखंड में फूटा कोरोना का बम, चार हजार से अधिक मामले आए सामने, 49 की मौत हुई
उत्तराखंड में कोरोना का बम फटा है। बीते 24 घंटों में 49 कोरोना मरीजों की मौत हुई है वहीं 4339 और लोग संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में मरने वालों की यह संख्या अब तक की सर्वाधिक है, इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दो हजार पार हो गया है। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर चार प्रतिशत से अधिक हो गई और रिकवरी दर में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 31730 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 13 जिलों में 4339 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 1605 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में भी 1115, ऊधमसिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी में 243, चमोली में 184, चम्पावत में 187, अल्मोड़ा में 131, टिहरी में 78, उत्तरकाशी मेें 38, रुपद्रयाग में 35, पिथौरागढ़ में 40, बागेश्वर जिले में 34 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 49 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। इसमें दून मेडिकल कॉलेज में 19, सुुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 9, हिमालयन अस्पताल में 6, एम्स ऋषिकेश में 6, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 1, कैलाश अस्पताल में 1, उजाला हास्पिटल काशीपुर में 1, सिनर्जी अस्पताल में 1, साईं अस्पताल हल्द्वानी में 1, जिला अस्पताल चमोली में 1, विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में 2, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2021 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1179 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 107450 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 29949 मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।