उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में हुआ कोरोना विस्फोट, आज मिले सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले, 151 की हुई मौत, 4548 हुए स्वस्थ

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। कई शहरों में दस मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू के बावजूद रोजाना मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार छह मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में सर्वाधिक 8517 संक्रमित मिले। इससे पहले बुधवार पांच मई को 7783 नए संक्रमित मिले थे। बुधवार को 151 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। इसी माह अप्रैल में एक दिन में नए संक्रमितों के मामले में ये लगातार 12 वीं बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं, पांच बार छह हजार, तीन बार सात हजार और पहली बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो आज 493 केंद्र में 55885 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं, कंटेनमेंट जोन बढ़कर 342 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड