उत्तराखण्डनवीनतमस्वास्थ

उत्तराखंड में जारी है कोरोना का कहर, आज मिले इतने पॉजीटिव

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर बरकरार है। मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को बीते 24 घंटे में 1334 और लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि सात मरीजों की मौत हुई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7846 हो गई है। जबकि 605 और मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर 98492 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 146 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 35098 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 554 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 408, नैनीताल में 114, ऊधमसिंह नगर में 89, पौड़ी में 70, टिहरी में 56, रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली व चम्पावत जिले में सात-सात, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में तीन-तीन, मैक्स हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1767 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 7846 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड