उत्तराखण्डखेल

सीएयू की आर्थिक स्थिति सुधारेगी कारपोरेट फंड कमेटी, वार्षिक आम सभा में लिए गए कई महत्‍वपूर्ण निर्णय

ख़बर शेयर करें -
राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की दूसरी वार्षिक आम सभा बजट के इर्द-गिर्द रही। आम सभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 की आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं, एसोसिएशन का आर्थिक बोझ कम करने के लिए कारपोरेट फंड कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा खिलाडिय़ों व कर्मचारियों के लिए नीतियां बनाने के लिए भी कमेटी बनाई गई। इस दौरान बीसीसीआइ की बैठक में शामिल होने के लिए सीएयू के सचिव महिम वर्मा के नाम पर सहमति बनी।
शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में सीएयू की दूसरी वार्षिक आम सभा आयोजित की गई, जिसमें सचिव व कोषाध्यक्ष की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। साथ ही इस वर्ष के लिए आडिटर का चयन किया गया। आम सभा में झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड पूर्व चीफ जस्टिस विरेंद्र सिंह को सीएयू का ओमबुड्समैन और एथिक्स अफसर चुना गया। आम सभा में सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, पीसी वर्मा, एएस मेंघवाल, हीरा सिंह बिष्ट, पृथ्वी सिंह नेगी समेत अन्य सदस्य व सभी जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीएयू की आम सभा में सीएयू सचिव महिम वर्मा की अध्यक्षता में रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में सीएयू सचिव महिम वर्मा, उपाध्यक्ष संजय रावत व एपेक्स सदस्य ज्ञानेंद्र पांडे और निष्ठा फरासी को शामिल किया गया। यह कमेटी बाहरी प्रदेशों के खिलाडिय़ों पर रोक लगाने को नियम बनाएगी। इसके तहत रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी गठित की गई है, जिसमें ऐसे नियम बनाए जाएंगे कि बाहरी राज्यों के खिलाड़ी सीधा टीम चयन ट्रायल में शामिल न हो सके। टीम चयन से पहले उन्हें सीएयू के घरेलू सत्रों में हिस्सा लेना होगा। साथ ही बीसीसीआइ की तरह प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए नियम बनाए जाएंगे।

बजट की चिंता खत्म करेगी कारपोरेट फंड कमेटी
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने आम सभा में बजट पर चिंता व्यक्त करते हुए कारपोरेट फंड कमेटी बनाई है। जिसके तहत ऐसे स्पांसरों का चयन किया जाएगा जो एसोसिएशन को फंड स्पांसर करेंगे। एजीएम में इसका जिम्मा सीएयू के संरक्षकों को दिया गया। इस कमेटी में सीएयू के पूर्व सचिव पीसी वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष एएस मेंघवाल व राजीव दत्ता को शामिल किया गया है। आम सभा शुरू होते ही सीएयू के बर्खास्त कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी ने बीते वर्ष हुई एसजीएम को अवैध करार दिया। इसके अलावा उन्होंने गुरुग्राम में पैसे लेकर क्रिकेट खिलाने के प्रकरण को भी उठाया। इस पर सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने उनके सवालों के जवाब दिए। सवाल-जवाब के दौरान आम सभा का माहौल कुछ देर के लिए गर्मा गया। आम सभा में सभी जिला संघों से आए प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान पिथौरागढ़ क्रिकेट संघ के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने पिथौरागढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कालेज के पास जमीन है, जहां स्टेडियम का निर्माण कराया जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से भी पत्राचार किया था।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड