चम्पावत नगर पालिका की बैठक में सभासदों ने किया हंगामा, कर दिया बैठक का बहिष्कार, चम्पावत में कुत्ते पालने वालों को अब लेना होगा लाइसेंस!
चम्पावत। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जेई पर निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता और कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने हंगामा किया। भाजपा के युवा नेता व कनलगांव के सभासद मोहन भट्ट और भाजपा नेता व भैरवां वार्ड के सभासद नंदन सिंह तड़ागी ने जेई पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। बैठक समाप्त होने से पहले ही दोनों सभासद विरोध में बैठक छोड़ कर चले गए। बोर्ड बैठक में छह से अधिक प्रस्ताव पारित किए गए।
पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा की अध्यक्षता और ईओ अशोक वर्मा के संचालन में मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में बताया गया कि इस साल जनवरी में राज्य वित्त के 1.94 करोड़ रुपये सहित कुल 1.95 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि व्यय 70.66 लाख रुपये हुआ। सभासद रोहित बिष्ट के प्रस्ताव पर बोर्ड ने स्टेशन रोड पर स्थापित बापू की मूर्ति को पार्क में स्थानांतरित करने और उसके स्थान पर चार लाख रुपये की महात्मा गांधी की नई मूर्ति लगाने को हरी झंडी दी। होर्डिंग शुल्क निर्धारण को लेकर प्रशासन से मंत्रणा करने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड बैठक में सभासद रेखा तिवारी, कविता गोस्वामी, लक्ष्मी देवी, कैलाश पांडेय के अलावा लोक निर्माण विभाग के एई अनुपम राय, पेयजल निगम के अनिल कुमार, सिटी महेश चौहान, जगदीश लाल साह, प्रदीप भट्ट आदि मौजूद रहे।
मुख्य रूप से पारित हुए ये प्रस्ताव
… पशु अस्पताल में पशुपालन जन्म नियंत्रण केंद्र बनेगा।
… कुत्ते को पालने के लिए लाइसेंस बनाने की नियमावली बनेगी।
… सड़क सुरक्षा के लिए दस स्थायी.अस्थायी पार्किंग बनेंगी।
… डॉण् आंबेडकर कालोनी में पार्क बनाने के लिए शासन को 25 लाख रुपये का आगणन भेजा गया है।
… डिक्टेश्वर क्षेत्र में 2ण्30 करोड़ रुपये से बिजलीए गैस और लकड़ी वाला शवदाह गृह बनाया जाएगा।
… 15वें वित्त आयोग से मिली 31.74 लाख रुपये से होने वाले निर्माण को मंजूरी।