चंपावतटनकपुरनवीनतम

सभासदों ने डामरीकरण से पूर्व पेयजल लाइन दुरुस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर नगर पालिका के सभासदों ने वरिष्ठ सभासद हसीब अहमद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कैम्प कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शशांक पांडे को सौंप कर डामरीकरण से पहले पेयजल लाइन दुरुस्त करने की मांग उठाई है।

Ad

सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में हर वर्ष गर्मी शुरू होते ही जल संकट शुरू हो जाता है। हर वर्ष यही स्थिति रहती है। नगर में लोग रात भर जागकर पानी आने का इंतजार करते रहते हैं। पूरी रात पानी का इंतजार करने के बाद भी जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि चार-पांच दिन में एक बूंद पानी भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पानी की लाइन 50-60 वर्ष पुरानी है, जो जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके चलते जनता बहुत परेशान है।

ज्ञापन में सीएम से कहा गयि है कि अब जनता को आपसे ही अंतिम उम्मीद है। सीएम से मांग की गई है कि वे जल्द से जल्द लाइन ठीक करने को लेकर सम्बंधित विभाग को आदेशित करें। ज्ञापन भेजने वालों में दिनेश कुमार, चर्चित शर्मा, वकील अंसारी, सब्या बाल्मिकी, वर्षा शर्मा, आशा भट्ट, सविता बिष्ट, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Ad