मौसेरे भाई ने ही कर दिया अमित का कत्ल, शक बना हत्या का कारण
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी के रामपुर रोड के अमित कश्यप हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्यारा और कोई नहीं बल्कि मृतक का मौसेरा भाई निकला। वह मौसा की हत्या करने आया था, मगर दुकान पर अमित मिला आरोपी ने उसी को मौत के घाट उतार दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज पत्रकारों से बातचीत में इसका खुलासा किया। बताया कि बदले की भावना व शक हत्या का कारण बना। पुलिस के 26 नवंबर को गणेश कत्था फैक्ट्री रामपुर रोड टीपीनगर के पास ठेली लगाकर व्यवसाय करने वाले सुमेर कश्यप निवासी पीलीभीत के 30 वर्षीय पुत्र अमित कश्यप की अज्ञात द्वारा धारदार हथियार से मुंह व सर पर कई वार करके हत्या कर दी गयी। इस सम्बन्ध में वादी के तहरीर के आधार पर 28 नवंबर को कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे हेतु प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम व हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में भूपेन्द्र सिंह धौनी सीओ हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व शहर के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व मृतक के पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच प्रारंभ की गयी।
हत्याकांड में पुलिस ने अमित के हत्यारोपी अरुण कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप निवासी देवबिंदु बिहार कत्था फैक्ट्री हल्द्वानी को गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 26 अक्टूबर 2023 को पिता और उसके भाई की मौत हुई थी। इसी को लेकर वह मौसा को जिम्मेदार मानता था और अपनी पत्नी का अपने जीजा के घर पर आने पर शक करता था। उसके मन में डर था कि कहीं उसकी हत्या न कर दे। ऐसे में उसने मंगल पड़ाव से एक पाटल खरीदा और 26 नवंबर को ठेली पर अंधेरे का फायदा उठाकर अमित की हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि वह अमित के पिता सुमेर की हत्या करने आया था, लेकिन उस दौरान अमित ठेले पर था उसने उसी की हत्याकर दी। पुलिस ने काफी छानबीन के बाद आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया।