हैदराबाद में मुख्यमंत्री की बहन की कार को खींचकर ले गई क्रेन, कार में वह भी थीं मौजूद

हैदराबाद की सड़कों पर आज चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब पुलिस द्वारा लाई गई एक क्रेन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) की कार ले गई। इस दौरान शर्मिला भी कार के अंदर ही मौजूद थीं। शर्मिला को कल कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया गया था। दरअसल वाईएस शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने के.चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ पदयात्रा शुरू की है। वारंगल में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद उन्हें कल कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। शर्मिला की पदयात्रा, जो अब तक लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, ने केसीआर के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

एक दिन पहले समर्थकों के बीच हुई थी भिडंत
इससे पहले मंगलवार को वाईएसआरटीपी और के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। यह घटना वारंगल में हुई थी। इसके बाद वाईएस शर्मिला रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, वाईएसआरटीपी की प्रचार करने वाली बस को कुछ लोगों ने निशाना बनाया था। लोगों ने बस को आग के हवाले करने की कोशिश भी की। यह बस वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी के काफिले में थी। बस में आग लगाने का प्रयास करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे।
