क्रिकेटर ऋषभ पंत की BMW कार रेलिंग से टकराई, लगी आग, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ है। उनकी कार रेलिंग से टकराई है। जिसके बाद उसमें भयंकर आग लग गई। ऋषभ पंत अपनी कार बीएमडब्ल्यू में सवार होकर दिल्ली से रुड़की आ रहे थे। हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार गुरुकुल नारसन के समीप रेलिंग और खंभों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसके बाद कार में भयानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया। हादसा मंगलोर कोतवाली क्षेत्र में हुआ है।
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ: SP (ग्रामीण) स्वपन किशोर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं: CMO
25 साल के पंत को श्रीलंका के साथ तीन जनवरी से शुरू हो रही टी-20 और वनडे सिरीज़ में शामिल नहीं कर बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है। फ़रवरी में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सिरीज़ है और इससे पहले ऋषभ को क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है। भारत-बांग्लादेश सिरीज़ के बाद ऋषभ पंत दुबई गए थे। धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने ऋषभ के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं। ऐसा माना जा रहा है कि पंत इसी हफ़्ते भारत लौटे थे। ऋषभ पंत की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज़ की है। पिछले हफ़्ते ही ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में 93 रन की पारी खेली थी। ऋषभ पंत को श्रीलंका के साथ आगामी सिरीज़ में टीम में जगह नहीं मिली है।