खेलजनपद चम्पावत

चम्पावत, लोहाघाट व टनकपुर में हुआ क्रॉस कंट्री का आयोजन, सागर, दिया, राम, किरन, अरुण व अंकिता ने पाया पहला स्थान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से बुधवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में चम्पावत मुख्यालय, लोहाघाट व टनकपुर में महिला एवं पुरुष वर्ग की क्रॉस कंट्री हुई। चम्पावत में 40 प्रतिभागियों ने दौड़ में प्रतिभाग किया। ओपन पुरुष वर्ग की 10 किमी दौड़ में सागर सिंह धौनी प्रथम, चंचल सिंह बिष्ट द्वितीय, पंकज सिंह बोहरा तृतीय, प्रकाश चंद्र भट्ट चतुर्थ, सुनील कुमार पंचम, सचिन सिंह महर छठे स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग की दौड़ में दिया चौधरी प्रथम, ऊषा थ्वाल द्वितीय, दिया भंडारी तृतीय, संगीत जोशी चतुर्थ, कविता थ्वाल पंचम, काजल भंडारी छठे स्थान पर रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। दौड़ से पहले प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ लेने के साथ गोरलचौड़ मैदान से बस स्टेशन तक जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, डीडीओ एसके पंत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह आदि थे। दौड़ के संचालन में प्रदीप बोरा, चंदन अधिकारी, अमित वर्मा, गौरव पंत, नितिन तड़ागी, मुन्ना राय आदि ने सहयोग किया।

Ad

लोहाघाट में राम गुज्जर और किरन राय जीते
लोहाघाट। खेल विभाग की क्रॉस कंट्री का मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने मीना बाजार चौराहे पर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। खेल विभाग के चंद्रशेखर ओली ने बताया कि महिला और पुरुष वर्ग की पांच किमी लंबी क्रॉस कंट्री की गई था जिसमें प्रतियोगी मीना बाजार चौराहे से लेकर डिग्री कॉलेज तक और वापस मीना बाजार तक गए। ओली ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि पुरुष वर्ग में राम गुज्जर, अमित कुमार, अमन कुमार, राहुल बिष्ट, राहुल मेहरा, नीरज रावत और महिलाओं में किरन राय, प्राची थापा, चारु विश्वकर्मा, अनामिका बिष्ट, जिया जोशी, सोनाक्षी गहतोड़ी पहले छह स्थानों पर रहे। राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में खेल विभाग की ओर से विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। इस मौके पर एसओ मनीष खत्री, गोविंद बोहरा, जीवन राय, जितेंद्र राय, दीपक अधिकारी, नितेश ढेक, सचिन जोशी, जितेंद्र साह आदि थे।

अरुण और अंकिता ने पाया पहला स्थान
टनकपुर। स्टेडियम मैदान से शुरू हुई दौड़ बैराज से वापस स्टेडियम मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। पुरुष ओपन वर्ग की 10 किमी दौड़ में अरुण राणा प्रथम रहे। इसके अलावा पवन रैंसवाल दूसरे, ललित सिंह तीसरे, साहिल कुमार चौथे, अंकित नाथ पांचवें, वीरेंद्र बोहरा छठे स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग की 5 किमी दौड़ में अंकिता बोहरा पहले, वंशिका दूसरे, महक तीसरे, भगवती चौथे, प्रार्थना पांचवें और सपना बोहरा छठे स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा, एसएसआई बीएस बिष्ट और ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी डीएस भंडारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजन में उप जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, बॉक्सिंग कोच ललित कुंवर, वरिष्ठ खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह पाटनी, रचित वल्दिया, ललित भट्ट, ममता, कल्पना, भानू आदि ने सहयोग दिया।

Ad