जनपद चम्पावत

साइबर सैल चम्पावत ने ठगी के शिकार हुए टनकपुर के तीन लोगों के डेढ़ लाख रुपये कराए वापस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस की साइबर सैल टीम ने साइबर ठगी के शिकार हुए जनपद के तीन लोगों के करीब डेढ़ लाख रुपये वापस कराए हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। एसपी देवेन्द्र पींचा ने सभी थाना पुलिस को विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तिंयों की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए तीन लोगों उनके खातों में उनसे ठगी गई रकम वापस कराई है। पुलिस के अनुसार साइबर ठग ने अपने को रिलायंस इन्श्योरेसन्स कम्पनी का एजेन्ट बताकर रिलायंस इन्श्योरेसन्स पालिसी रिनुवल कराने के नाम पर लिंक भेजकर ऋषिकेश उपाध्याय पुत्र महेश उपाध्याय वार्ड न0- 01 टनकपुर के खाते से 1,00000 /रू0 की धनराशी की ठगी की गयी थी। वहीं एक अन्य साइबर ठग ने अपने आप को अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक कापडी पुत्र पूरन चन्द्र, सैलानीगोठ टनकपुर की बहन के खाते से 42,000 रुपये की धोखाधड़ी की थी। वहीं एक अन्य साइबर ठग ने मोबाईल पर लिंक भेजकर थाना टनकपुर के एम. हुसैन, वार्ड न0-03 टनकपुर के खाते से 24,200 रुपये की ठगी की थी। तीनों पीड़ितों ने इसकी सूचना साइबर सैल चम्पावत को दी। इस पर साइबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों आवेदकों से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदकों के खातों से निकाली गयी 1,49,200 /- रू0 की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदकों के खातो में वापस कराया। शेष धनराशि को वापस कराने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मैसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें। अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस टीम में अभिनय चौधरी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, निरीक्षक संजय कुमार प्रभारी साइबर सैल, एसआई सुरेन्द्र सिह खड़ायत साइबर सैल, कांस्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा, सपना ढेक शामिल रहीं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड