साइबर सैल की टीम ने टनकपुर के दो लोगों को वापस कराए 49 हजार रुपये
चम्पावत/टनकपुर। साइबर सैल की टीम ने साइबर ठगी के शिकार हुए दो लोगों को 49,800 रुपये वापस दिलवाए हैं। पिछले दिनों टनकपुर क्षेत्र के दो लोगों को साइबर ठगों ने शिकार बना लिया था और उनके खातों से 49,800 रुपये निकाल लिए थे। पीड़ितों ने साईबर सैल चम्पावत को सूचना दी। साइबर सैल की टीम ने आवेदको से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदकों के खाते से निकाली गयी धनराशि 49,800 रुपये को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खातो में वापस करा दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि रमेश कुमार निवासी टनकपुर के खाते में 30,000 व भरत कुमार निवासी टनकपुर के खाते में 19,800 रुपये वापए कराए हैं। पुलिस टीम में साइबर सैल प्रभारी टनकपुर पिंकी धामी, है. का. बिहारी लाल, म. कानि. रीनू खत्री, म. कानि. आशा शामिल रहीं।