फ्री फायर गेम के नाम पर 14 वर्षिय बालक को बहला फुसलाकर 1.46 लाख की धोखाधड़ी करने वाले साईबर ठग को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
बनबसा। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों की रोकथाम एवं साईबर अरपाधियो की धरपकड के क्रम में जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत शिकायतकर्ती कलावती देवी पत्नी इन्द्र बहादुर चन्द, निवासी चुनाभट्टा बनबसा द्वारा सूचना दी गयी की अज्ञात साईबर ठग द्वारा उसके पोते से फ्री फायर गेम खेलकर उससे दोस्ती कर फ्री-फायर की आईडी खरीदने के नाम पर 1 लाख 46 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा में धारा 420 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अभिनय कुमार चौधरी के दिशा निर्देशन मे उक्त मामले की विवेचना उनि कैलाश जोशी के सुपूर्द की गयी। साथ ही जनपद में गठित साईबर/सर्विलांस टीम द्वारा शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया। बैंक नोडल से प्राप्त डिटेल के आधार पर अज्ञात साईबर ठग रामानन्द पुत्र सन्जय आनन्द, निवासी शहादरा, दिल्ली उक्त घटना में लिप्त होना प्रकाश में आया। प्रकाश मे आये अभियुक्त की धरपकड़ हेतु उनि कैलाश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरी पतारसी करते हुए अभियुक् उपरोक्त को उसके घर शहादरा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में सीओ आपरेशन अभिनय कुमार चौधरी, एसआई कैलाश जोशी, कांस्टेबल बिहारी लाल साईबर सैल, कांस्टेबल एसओजी प्रवीण कुमार, गिरीश भट्ट, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन साईबर सैल, विनोद जोशी, सपना ढेक, रीनू रानी, आशा गोस्वामी शामिल रहीं।
पुलिस ने सभी से निवेदन किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर न करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन न करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सैल चम्पावत-9411111959, साईबर टोल फ्री नम्बर-1930, तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।