टनकपुर

साइबर ठगों ने टनकपुर के दो लोगों से हड़पे 1.20 लाख

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की धनराशि ठग ली। पीड़ितों ने साइबर सेल को इसकी सूचना दी है। जिसके आधार पर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। टनकपुर के मनिहारगोठ निवासी सीमेंट कारोबारी अब्दुल कादिर ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले उसे फोन में एक डीलर ने खटीमा टोल के समीप से सीमेंट ले जाने को कहा। इससे पहले डीलर ने पेमेंट की बात ही। व्यापारी ने तीन किश्तों में अंजान डीलर के खाते में कुल 87 हजार रुपए की धनराशि डाल दी। जिसके बाद से संबंधित व्यपारी अब्दुल का फोन रिसीव नहीं कर रहा है। ठगी का एहसास होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। वहीं वार्ड-एक निवासी संदीप कुमार ने बताया कि भांजे के खाते में पैसे भेजे जाने की बात कहकर साइबर ठग ने यूपीआई पिन के माध्यम से कुल 15 हजार रुपए की धनराशि हड़प ली। प्रभारी साइबर सेल सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।