खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : विश्व साइकिलिंग दिवस पर छमनिया और टनकपुर में साइकिल रैली का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विश्व साइकिलिंग दिवस के अवसर पर रविवार को चम्पावत जनपद के छमनिया और टनकपुर में फिट इंडिया मूवमेंट एवं खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे जनमानस में स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत जीवनशैली के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ।

छमनिया में आयोजित रैली का सफल संचालन कोच मोहन राणा के मार्गदर्शन में हुआ, वहीं टनकपुर में यह कार्यक्रम अवनेश पाटनी एवं गौरव खोलिया के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह एवं जोश के साथ साइकिलिंग करते हुए ‘स्वस्थ भारत – सशक्त भारत’ का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और हरित परिवहन के प्रति प्रेरित किया गया, बल्कि लोकतांत्रिक भागीदारी को सशक्त बनाने हेतु मतदान संबंधी जागरूकता का भी प्रसार किया गया। उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया गया कि मतदान एक नागरिक का अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है, और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

Ad