उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड में यहां बेटियां रामलीला में निभातीं है अहम किरदार, रिहर्सल में बहा रहीं पसीना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के लालकुआं में एक ऐसी रामलीला का मंचन होता है, जिसमें सभी अहम किरदार लड़कियां ही निभाती हैं। उनके मंचन को देख कर सभी लोग अचंभित हो जाते हैं। इस बार फिर भी रामलीला की तैयारियां जोरों पर है. जिसे लेकर रिहर्सल किया जा रहा है। जिसमें लड़कियां जमकर पसीना बहा रही हैं।

हल्द्वानी के लालकुआं में 22 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन चलेगा। जिसको लेकर अभी से ही रिहर्सल किया जा रहा है। रामलीला में किरदार निभाने को लेकर लड़कियां भी बेहद उत्सुक एवं खुश नजर आ रही हैं। कुछ साल पहले तक रामलीला में महिला किरदारों का अभिनय भी लड़के किया करते थे, लेकिन अब बेटियां ही सभी किरदार निभा रही हैं।


दरअसल, नैनीताल जिले के लालकुआं में आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से पिछले कई दशकों से रामलीला का आयोजन होता आ रहा है। जहां स्थानीय कलाकार इस रामलीला का मंचन करते हैं। पहले रामलीला कमेटी में लड़के सभी किरदार को निभाते थे, लेकिन अब बेटियों ने रामलीला मंचन का जिम्मेदारी उठाया है। जहां रामलीला के आधे से ज्यादा कलाकार बेटियां हैं।