हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दयानन्द इंटर कॉलेज का 41वां वार्षिकोत्सव
टनकपुर। दयानन्द इंटर कॉलेज का 41वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता डॉ. गुरूकुलानंद कच्चाहारी ने की। मुख्य अतिथि खटीमा के कवि व साहित्यकार डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. शैलजा पांडेय, प्रोफेसर मुकेश कुमार, जीबी पंत इंटर कॉलेज चकरपुर के प्रधानाचार्य पंचदेव गुरु व विमलदेव अग्निहोत्री रहे। विद्यालय के छात्र- छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस मौके पर विद्यालय के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों व कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र अंकित भट्ट, नैना शर्मा, ऋषि शर्मा, कीर्ति, इंद्र, मनीष पांडेय, अमीषा, निर्मला, एकांशु, पीयूष आदि को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जीआईसी सिप्टी के प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य ने किया। डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ने स्वरचित कविता के माध्यम से नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। प्रो. मुकेश कुमार ने विद्यालय के संस्थापक स्व. रामदेव आर्य को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मनुश्रवा आर्य ने सभी आगन्तुकों तथा अभिभावकों का आभार जताया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा आर्य, प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडेय, मीनाक्षी शर्मा, साक्षी, नीमा , काजोल मिश्रा, ज्योति, पुष्पा, अग्निवेश, सुरजीत सक्सेना, सुशील, संदीप आदि मौजूद रहे।