क्राइमनवीनतमनैनीताल

उत्तराखंड : रेलवे ट्रैक के पास मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव मिला। रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा के इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास लोगों को एक शव पड़ा दिखाई दिया। बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील जोशी की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की। रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतका की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है। शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के थाना पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है।