चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

घास काटने जंगल गए बुजुर्ग का शव मिला, दो दिन से थे लापता

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के विकास खंड बाराकोट के एक गांव से लापता हुए बुजुर्ग का शव जंगल से बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बुजुर्ग जानवरों के लिए घास काटने जंगल गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनकी खोजबीन की जा रही थी।

बाराकोट ब्लॉक के ढटी गांव के सिमलटुकड़ा निवासी 70 वर्षीय शिवराज बोरा रविवार को जानवरों के लिए घास काटने जंगल गए हुए थे। तब से वह लापता चल रहे थे। ग्रामीणों द्वारा बुजुर्ग की तलाश की जा रही थी। सोमवार सुबह तलाश के दौरान ग्रामीणों को शिवराज सिंह का शव जंगल में पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार व बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया पुलिस ने बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया ग्रामीणों के मुताबिक बुजुर्ग घास काटने पेड़ में चढ़े थे और वहां से गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Ad