टनकपुर : शारदा बैराज में मिला लधिया नदी में बहे मजदूर का शव

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर-जौलजीबी रोड पर चूका में बन रहे पुल के निर्माण में लगे दो मजदूर पिछले दिनों अचानक लधिया नदी में बह गए थे। एक श्रमिक को तो कुछ दूरी के बाद किसी तरह नदी से निकलने में सफलता मिल गई, जबकि दूसरे मजदूर का पता नहीं चल सका था। पुलिस और एसएसबी के जवान श्रमिक की तलाश में जुटे थे।
आज रविवार को घटना के आठ दिन बाद टनकपुर शारदा बैराज से मजदूर का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मालूम हो कि चूका में पुल निर्माण के काम में लगे दो श्रमिक 25 मई को दोपहर खाने के लिए अपने टीन शेड में जा रहे थे। रास्ते में लघिया नदी के तेज बहाव में बह गए। एक मजदूर रॉकी मंडल (18) पुत्र रवि मंडल को करीब 100 मीटर की दूरी पर बचा लिया गया, लेकिन दूसरे मजदूर का पता नहीं लग सका। तब से ठुलीगाड़ थाना इंचार्ज राकेश कठायत के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ एवं जल पुलिस संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला कर मजदूर की खोज कर रहे थे। जिसका आज आठवें दिन टनकपुर शारदा बैराज से शव बरामद हुआ है। टनकपुर कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि ठुलीगाड़ थाना प्रभारी राकेश कठायत और एसडीआरएफ एवं टनकपुर पुलिस ने शारदा बैराज से मंडल आमिर चांद (55) पुत्र कनल निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिमी बंगाल) के शव को बरामद किया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं पंचनामे की कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
