जनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी में हुआ तहसील दिवस का आयोजन, डीएम ने मौके पर ही निपटाई अधिकांश समस्याएं, कहा- प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही ना करें अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मंगलवार को पाटी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने की। तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, अतिक्रमण, पेयजल, आधार, चिकित्सा, राशन कार्ड, आपदा, आधार कार्ड, गौशाला निर्माण आदि कुल 66 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुईं। अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।

इससे पूर्व बैठक में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता शपथ ली गई। तहसील दिवस में दिनेश भट्ट और नवीन भट्ट ने पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। बताया कि पूर्व में विश्व बैंक से योजना बनाई गई, लेकिन आज तक पेयजल गांव को नहीं मिल रहा है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि गांव के कुछ तोकों में संयोजन होने हैं। इसके लिए सप्लीमेंट्री डीपीआर बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने विभाग की घोर लापरवाही माना। कहा कि विकासखंड को जल जीवन मिशन में शत प्रतिशत संतृप्त दिखाया गया है। इसमें अधिशासी अभियंता जल संस्थान स्वयं गांव में जाकर समस्या का समाधान करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तुरंत डीपीआर बनाकर नए वित्तीय वर्ष प्रारंभ होते ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

ग्राम प्रधान पाटी मंजू पचौरी ने पाटी बाजार क्षेत्र में पेयजल की समस्या अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने मार्च से पूर्व समस्या का समाधान करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए। कहा कि जिले में जितने भी परिवार पेयजल संयोजन से छूटे हैं, उन्हें तत्काल प्राथमिकता से संयोजन दें। हाईस्कूल पाटी में भी पेयजल का संयोजन तत्काल दिया जाए। प्रधान ने प्राथमिक चिकित्सालय तथा पशु चिकित्सालय को जाने वाली सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग उठाई। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग लोहाघाट को निर्देश दिए कि यह एक महत्वपूर्ण सड़क है। इसका प्रस्ताव तैयार कर इसी वर्ष कार्य प्रारंभ करें। साथ ही पशु चिकित्सालय में शौचालय की भी मांग पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को डीपीआर प्रस्तुत करने की के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा की तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही ना करें अधिकारी। हरिश चद्र बिनवाल द्वारा गांव में गूल मरम्मत की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को तत्काल गूल मरम्मत करने के निर्देश दिए।


क्षेत्र के लोगों ने पाटी में आधार शिविर लगाए जाने की मांग उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ द्वारा पाटी व सिरमोली क्षेत्र सहित विभिन्न गांव में आधार कैंप लगाए जाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी आधार कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए। बिनवाल गांव के ग्रामीणों द्वारा गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही एक माह के भीतर सोलर लाइट गांव में लगाई जा रही है। जिले में 1600 लाइट लगाए जाने की स्वीकृति मिल गई है। बिनवाल गांव- कालियाधूरा सड़क, रीठा- बिनवाल गांव सड़कों के निर्माण आदि के साथ ही विभिन्न सड़को की भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग ग्राम प्रधान संगठन की ओर से रखी गई। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल काश्तकारों को भूमि का मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। बिनवाल गांव में पुराने निरस्त राशन कार्डों के स्थान पर नए पात्र लोगों को राशन कार्ड जारी करने की मांग की गई। खीमानंद गड़कोटी ने ग्राम टांण में स्थित चिकित्सालय में चिकित्सक तथा फार्मासिस्ट की तैनाती किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि फार्मासिस्ट को तैनात कर रिपोर्ट दें तथा रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों एवं फार्मासिस्ट तैनाती सुनिश्चित करें।


टांण- खटोली के मध्य स्थित पैदल पुल की मरम्मत तथा रंग रोगन की मांग ग्राम प्रधान द्वारा की गई। बसवाड़ी के चंद्रशेखर जोशी द्वारा गुल की मरम्मत के संबंध में मांग रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को आवश्यक निर्देश दिए। गूम ग्राम पंचायत की योजनाएं स्वीकृत किए जाने की मांग की गई। इस संबंध में आपदा में मरम्मत के कार्य उप जिलाधिकारी लोहाघाट को करने के निर्देश दिए। सिरमौली क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा क्षेत्र के विभिन्न तोकों को पूर्व में काटी गई सड़कों का कार्य लोक निर्माण विभाग या ग्रामीण निर्माण विभाग को कराए जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना में ऐसी सड़कों को शामिल करने हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए। पाटी क्षेत्र में विभिन्न गांव में मनरेगा से गौशाला निर्माण की मांग की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में व्यक्ति लाभार्थी वाली योजना जैसे आवास निर्माण, गौशाला निर्माण हेतु जिला विकास अधिकारी को इसमें प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए।


सिरमोली में क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश द्वारा एएनएम सेंटर निर्माण करने की मांग की गई। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया की 3 हजार जनसंख्या मानक पूर्ण होने पर प्रस्ताव उपलब्ध करा कर एएनएम सेंटर खोला जाएगा। इंद्र सिंह मेहता द्वारा बास बसवाडी से सेरी बैंड तक सड़क का निर्माण तथा पूर्व में कटी सड़क से मालवा हटाए जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान वारसी द्वारा गांव पोखरी तथा सिरना को पाटी थाने में सम्मिलित करने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पाटी तथा एसओ थाना पाटी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


ग्राम भटूरा को पार्टी नगर पंचायत में सम्मिलित करने की मांग ग्राम वासियों द्वारा रखी गई जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना/ शासनादेश जारी होने के बाद अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। गीता भट्ट प्रधान भींगराडा द्वारा गांव में मिनी स्टेडियम का निर्माण किए जाने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को इस संबंध में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। भिंगराड़ा में खाली पड़े विद्यालय भवन का हस्तांतरण स्वास्थ्य विभाग को करते हुए उसमें स्वास्थ्य केंद्र हस्तांतरित करने की मांग पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भिंगराड़ा से खरई को क्वेराली से जोड़े जाने की मान की गई। इस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से जोड़े जाने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

खरई गांव सहित अन्य गांवों को सोलर लाइट व पेयजल हेतु जिलाधिकारी से अगले वर्ष की जिला योजना में योजना प्रस्तावित करने की मांग की गई।
क्षेत्र में दुग्ध ग्रोथ सेंटर बनाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने दुग्ध संघ को आवश्यक कार्यवाही कर दुग्ध समिति खोलने के निर्देश दिए। भिंगराड़ा में जल निकासी हेतु बाजार में नाली निर्माण की मांग के संबंध में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए। भिंगराड़ा में एएनएम सेंटर में फर्नीचर की व्यवस्था की मांग पर मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश। चरण सिंह हिम्मत सिंह द्वारा ब्लॉक की भूमि में कब्जा किए जाने की शिकायत की गई। जिला अधिकारी ने इस संबंध में उप जिला अधिकारी पाटी तथा तहसीलदार पार्टी को तत्काल विकासखंड भूमि की पैमाइश करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भिंगराड़ा एएनएम सेंटर तक सड़क निर्माण तथा पनीया तक सड़क निर्माण की मांग पर जिला पंचायत को आवश्यक कार्यकारी करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान लाल द्वारा जौलाड़ी को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की गई। सकदेना में भूकटाव रोके जाने की मांग कमल किशोर जोशी द्वारा रखी गई। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश। बस्वाड़ी के सुरेश चंद्र जोशी द्वारा जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक की तैनाती किए जाने की मांग रखी गई इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के जिन जिन गांव व तोकों को सड़क सुविधा से जुड़ना है वह शीघ्र ही विकासखंड के माध्यम से जिले को प्रस्ताव भेजें। धरसों के नवीन रसीला द्वारा पेयजल की समस्या तथा आपदा मरम्मत के प्रस्तावों की स्वीकृति की मांग तथा धरसों गांव के लिए मेरा गांव, मेरी सड़क योजना में प्रस्ताव भेजने के संबंध में तथा रीठा साहिब में पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती करने की मांग की गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल रोस्टर तैयार कर एक पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती क्षेत्र में करने के निर्देश दिए।


प्रदीप जोशी द्वारा रीठा साहिब में नियमित रूप से 108 वाहन सेवा संचालन की मांग की गई जिलाधिकारी ने इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल रीठा साहिब में नई 108 में वाहन की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। टाक खंडक से करौली मोटर मार्ग में काश्तकारों कि भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रदीप जोशी द्वारा चौड़ा मेहता के विभिन्न तोको में जल जीवन मिशन में पेयजल संयोजन बनाएं जाने की मांग की गई जिलाधिकारी ने इस संबंध में जल संस्थान को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हेमचंद्र द्वारा गूम-गरसाडी-दिगराकोट तक सड़क का निर्माण कर क्षेत्र को जोड़ने की मांग की गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।


पाटी बाजार क्षेत्र में एक सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी स्वजल को पूर्व में बाजार में निर्मित शौचालय की मरम्मत कर उसे संचालित करने के निर्देश दिए। टांण मल्ला में क्षतिग्रस्त पंचायत भवन के स्थान पर नए भवन के निर्माण की मांग की गई। इस हेतु जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा नेटवर्क ना होने के कारण मनरेगा में ऑनलाइन मस्टररोल में आ रही समस्या के संबंध में अवगत कराया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भेजने को कहा, जिसे शासन को भेजा जाएगा। अवगत कराया गया की मूलाकोट से अमोली सड़क में जगह-जगह मालवा गिरा है जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ रही हैं। इस हेतु जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


विकासखंड पाटी के विभिन्न तीन गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग की गई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन हेतु धनराशि की जिले में स्वीकृति स्वीकृति मिली है। इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है, उसी स्तर पर समस्या का समाधान संबंधित विभागों द्वारा किया जाए। तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्र प्रमुख पाटी सुमनलता, उप जिलाधिकारी पाटी रिंकू बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी पाटी सुभाष चंद्र लोहमी सहित क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Ad