पानी से भरे प्लॉट में युवक का शव मिला, परिजन बोले, डिप्रेशन में चल रहा था…
काशीपुर। खड़कपुर देवीपुरा में रेलवे क्रॉसिंग के पास पानी से भरे प्लॉट में एक युवक का शव मिला है। शव के पास ही एक कार भी बरामद हुई। सूचना मिलने पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार की सुबह करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि खड़कपुर देवीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास खाली प्लॉट में पानी से भरे एक शव पड़ा है और एक कार भी खड़ी हुई है। सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा कि प्लॉट में लगभग 35 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा था। मौके पर एक कार खड़ी थी, जिसमें लॉक लगा था।
पुलिसकर्मियों को मृतक के जींस की जेब से आधार कार्ड मिला। इसमें मृतक की पहचान शशांक डोभाल (32) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे कृष्ण कुमार डोभाल ने बताया कि उनका बेटा अविवाहित है। पूर्व में नशा करने का आदी था और गाजियाबाद में एक फैक्टरी मे जॉब करता था। वह डिप्रेशन में होने के कारण लगभग एक-दो महीने से घर में ही रह रहा था।
रविवार की सुबह घर से निकला था। पुलिस ने खड़ी कार की जांच कि तो उसके चारों दरवाजे व शीशे बंद थे और खेत में बने गड्ढे में फंसी हुई थी। कार राकेश कुमार सक्सेना निवासी सुभाष नगर के नाम पर पंजीकृत है। कार राकेश कुमार सक्सेना के बेटे शिखर सक्सेना की है, जो कि शंशाक का दोस्त है। एसपी अभय सिंह ने बताया है कि आईटीआई थाना क्षेत्र में युवक का शव बरामद हुआ है। मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के असल कारणों का पता चल पाएगा।