टनकपुर में शारदा बैराज के पास से युवक का शव बरामद

टनकपुर। शारदा बैराज के समीप से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के नेपाली होने का अनुमान लगाए जाने पर स्थानीय पुलिस ने मामले की सूचना ब्रह्मदेव पुलिस प्रशासन दी। ब्रह्मदेव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को देखा और उसकी शिनाख्त नेपाल से लापता हुए कमल राम पुत्र ललित राम (20) निवासी वार्ड नंबर 9, ब्रह्मदेव जिला कंचनपुर के रूप में की गई। नेपाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिस पर वे आनन फानन में टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। टनकपुर कोतवाली के एसएसआई योगेश दत्त ने बताया कि शारदा बैराज के समीप शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे ले लिया और पीएम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शव बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक तेज कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, उमेश गिरी, साकिर अली आदि शामिल रहे।

