चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर के एक होटल के कमरे में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कमरे में शराब की आधी बोतल भी बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार होटल के कमरे का दरवाजा लंबे समय तक नहीं खुलने पर होटल स्वामी ने खिड़की से झांककर देखा तो बाथरूम में व्यक्ति गिरा हुआ दिखाई दिया। जिस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी देवनाथ गोस्वामी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर बाथरूम में नवीन रैंसवाल पुत्र रंजीत सिंह उम्र 47 वर्ष, निवासी सिप्टी सैंदर्क मृत अवस्था में पाया गया। कमरे से एक आधी शराब की बोतल भी बरामद हुई है। फॉरेंसिक टीम ने होटल के कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad