उत्तराखण्डक्राइमनवीनतमनैनीताल

अतिक्रमण की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पर जानलेवा हमला, नहर में फेंका, दो गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बदमाशों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे मीडिया कर्मियों में हड़कंप मच गया। पत्रकार सरकारी सिंचाई नहर पर हुए अतिक्रमण की रिपोर्टिंग कर रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने दिन दहाड़े उस पर हमला बोल दिया। पत्रकार गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हल्द्वानी में सिंचाई विभाग की नहर किनारे अतिक्रमण की सूचना मिलने पर रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार के साथ मारपीट की गई। बदमाशों का इतने से ही मन नहीं भरा तो उन्होंने उसे धक्का देकर नहर में फेंक दिया। इससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही ये खबर हल्द्वानी शहर में फैली हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई। दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पूर्व भी एक और पत्रकार से बदमाशों द्वारा मारपीट की गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Ad

मुखानी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम रिपोर्टिंग करने गए एक पत्रकार के साथ दो बदमाशों द्वारा मारपीट कर उसे उठा कर नहर में फेंकने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मंगलवार देर शाम एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार दीपक अधिकारी ऊंचा पुली स्थित नहर किनारे अतिक्रमण की खबर बनाने गए हुए थे। जैसे ही उन्होंने खबर बनानी शुरू की, वैसे ही दो व्यक्ति मौके पर पहुंचे और रिपोर्टर के साथ अभद्रता करने लगे।


दोनों बदमाशों ने दीपक के साथ पहले तो मारपीट की। उसके बाद पत्रकार को सड़क से 10 फीट गहरी नहर में धक्का मार कर गिरा दिया। जिससे दीपक को गंभीर चोट आई हैं। दीपक को स्थानीय लोगों द्वारा हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के संबंध में पीड़ित पत्रकार दीपक चंद्र अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पुलिस ने अजीत चौहान और अनिल चौहान नामक दो आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि 7 नवंबर 2025 को भी अन्य पत्रकार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना को इन्हीं तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने इसे ‘अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य कृत्य’ बताते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि मंगलवार शाम पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।