नवीनतम

चम्पावत में सेवानिवृत्त एयरफोर्स ऑफिसर पर जानलेवा हमला, पुलिस प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रविवार को ग्राम सभा चौड़ासेठी के जूप तोक निवासी कुछ दबंगों ने मुड़ियानी तोक में निवास करने वाले 82 वर्षीय वायुसेना से सेवानिवृत्त स्क्वाड एंड लीडर मोहन चंद्र शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मोहन चंद्र शर्मा एवं उनकी पत्नी सरिता को गंभीर चोटें आई हैं। घायल बुजुर्ग ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब हो कि मोहन चंद्र शर्मा बाराकोट ग्राम सभा पम्दा के स्थाई निवासी हैं। वह 2001 में एयरफोर्स से स्क्वाट एंड लीडर पद से सेवानिवृत्ति होने के पश्चात 2009 से चम्पावत के मुड़ियानी में निवास कर रहे हैं। उन्होंने मुड़ियानी तोक में कुछ जमीन लेकर अपना घर बनवाया है तथा कुछ जमीन पर वह बागवानी करते हैं। आरोप है कि रविवार को जूप निवासी एक व्यक्ति, उसकी पत्नी व बेटे ने उनके खेतों की फेंसिंग वायर उखाड़ कर फेंक दिया। साथ ही यह भी आरोप है कि उन पर लाठी डंडों अचानक प्रहार कर दिया। जिससे मोहन चंद्र शर्मा एवं उनकी पत्नी सरिता को गंभीर रूप से घायल हो गई। मोहन चंद्र शर्मा ने घटना की प्राथमिक की कोतवाली चम्पावत में दर्ज कर दी है तथा अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा एवं पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मोहन चंद्र शर्मा ने कहा है कि उनके द्वारा की गई 40 साल की देश सेवा में उन्हें कहीं खरोच भी नहीं आई, लेकिन आज उन पर जानलेवा हमला हुआ है, जिससे वह डरे हुए हैं। उनका कहना है कि भविष्य में भी उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए प्रशासन को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि जिले में वरिष्ठ नागरिक सम्मान सहित निर्भीक रूप से अपना जीवन यापन कर सकें।

Ad