नवीनतम

आरपीएफ के सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Ad
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। आरपीएफ (Railway Protection Force) के सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरपीएफ सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत हुई। उसका शव हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर मिला। आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच कर रही हैं। सिपाही द्वारा आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

Ad

हरिद्वार में आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के जिस सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, उसका नाम अरविंद तोमर बताया जा रहा है। अरविंद उत्तर प्रदेश के बागपत का निवासी था। जीआरपी के अनुसार हरिद्वार में हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर की मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। अरविंद की पत्नी भी रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। आरपीएफ और जीआरपी आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सिपाही अरविंद तोमर की पत्नी और पिता को घटना की सूचना दी है।

जानकारी देते हुए हरिद्वार जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि हरिद्वार में आरपीएफ सिपाही का शव मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। इसी के साथ ही हमारे द्वारा आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Ad