चम्पावत-टनकपुर एनएच पर फिर आया मलवा, किमी 100 पर लगा जाम

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शनिवार की सुबह से ही जाम लगा है। किमी 100 पर रात में मलवा आया था। जिसे हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर बाद बारिश होने के चलते एनएच पर तीन जगहों पर मलवा आया था। जाम को कड़ी मशक्कत के बाद रात आठ बजे खोला जा सका।